दुर्गा सिंह पटेल/सुनील कुमार गौड़
मसकनवा (गोंडा):मसकनवा बाजार के मुख्य चौराहे पर आए दिन लगता हैं जाम।
स्कूली छात्र-छात्राओं सहित राहगीर घण्टो तक रहे परेशान। छपिया पुलिस नियमित अभियान चलाकर अतिक्रमण तो हटवाटी है लेकिन पुलिस के जाने के बाद दुकानदार अपने कारोबार को सड़क पर पसार लेते हैं।
घण्टों लगे रहे जाम को हटवाने के लिए कोई पुलिस कर्मी नही रहे मौजूद।
प्रभारी निरीक्षक छपिया एसबी सिंह ने बताया कि एक कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जल्द ही जाम को हटवाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ