शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ |सदर क्षेत्र के बबुरहा में हो रही रामलीला में कलाकारों ने पर्यावरण को बचाने का संदेश देकर लोगों को जिम्मेदारी का अहसास कराया। रामलीला में अभिनय कर रहे वरुण श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, अरुण, सोनू, किरोधन सरोज, रजनीकांत, अंकुर, सोनू सरोज, गुलाब, बबलू, दीपक मिश्र, अभय मिश्र, कुलदीप, पवन पटेल, राजेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव व्यास बीएल पटेल, लक्ष्मीकांत, गरुण, भल्लू पटेल, अनीस, विनीत, राम बाबू, अमन मिश्र व अनिल पटेल ने कहा कि हरियाली के बिना किसी का जीवन नहीं बचेगा। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधे रोपें व उनको बचाएं भी। लंका दहन के मंचन के पहले सैनिकों को पौधे भेंट किए गए। कलाकारों ने कहा कि पेड़ पौधे धरती पर नहीं रहेंगे तो हम लोग बिना युद्ध के ही मर जाएंगे। इसलिए सबसे पहले प्रदूषण के राक्षस को मारा जाए। इस पर दोनों ओर से सेनाओं ने सहमति दी और पौधे लेकर कहा कि वह अपने-अपने राज्य में इसे लगाएंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजू सरोज, हरिश्चंद्र पटेल, सुग्गू पटेल, रामा पटेल, संतोष मिश्र समेत सैकड़ों दशर्क मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ