दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा:वामपंथी दलों द्वारा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 10 अक्तूबर से 16 अक्टूबर तक चल रहे जनजागरण अभियान के क्रम में 15 अक्टूबर को मुजेहना ब्लाक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया।धरने को सीपीएम के जिला सचिव कामरेड राजीव कुमार, सीपीआई(एमएल)कामरेड जमाल खान, कामरेड दीनानाथ त्रिपाठी,सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड खगेन्द्र जनवादी ने सम्बोधित किया।धरने के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 9सूत्री मांग पत्र खंड विकास अधिकारी मुजेहना को सौंपा गया।दिये गये माँग पत्र में रोजगार पैदा करने के लिये सार्वजनिक निवेश बढ़ाये जाने, जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलता तब तक युवाओं को भत्ता दिये जाने।न्यूनतम वेतनमान 18 हजार रुपए प्रतिमाह सुनिश्चित किये जाने, सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण बंद किये जाने, रक्षा व कोयला में100% एफ़डीआई वापस लिये जाने, डीएसएनऎल आयुध कारखानों भारतीय रेल एयर इंडिया आदि का बड़े पैमाने पर हो रहे निजीकरण को बंद किये जाने, सहित मनरेगा मजदूरों किसानों की समस्यायें शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ