Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नैक मूल्यांकन के बगैर अब महाविद्यालयों को नहीं मिलेगा कोई ग्रांट


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। देश के सभी महाविद्यालयों को अब सरकार से कोई भी प्रकार की सहायता अथवा ग्रांट या फिर सुविधा प्राप्त करने के लिए नैक मूल्यांकन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी संदर्भ में आज जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में नैक मूल्यांकन प्रक्रिया एवं महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गोरखपुर परिक्षेत्र के उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि बगैर नैक मूल्याकन कराए किसी भी महाविद्यालय को सरकारी सहायता या सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यूजीसी तथा उच्च शिक्षा परिषद द्वारा स्वायत्तशासी संस्था नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद) बनाया गया है, जो देश के सभी महाविद्यालयों का मूल्यांकन करके उन्हें ग्रेड प्रदान करेगा। नैक द्वारा दिए गए ग्रेड के अनुसार ही महाविद्यालयों को कोई भी सरकारी सहायता अथवा सुविधा प्रदान की जाएगी। नैक मूल्यांकन न कराने वाले महाविद्यालयों को किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं दी जाएगी और यदि पहले से मिल रही है तो उसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाएगा ।
उन्होंने नैक मूल्यांकन प्रक्रिया को आंकड़ा वार विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया। उन्होंने कहा कि अब सहायता भी मूल्यांकन में मिले ग्रेड के अनुसार ही मिलेगी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरके पांडे ने मूल्यांकन के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) अब सभी महाविद्यालयों का मूल्यांकन करके ग्रेड प्रदान करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर के पूर्व प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडे ने सभी महाविद्यालयों को सलाह दी कि वह अपने महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन जरूर कराएं । उन्होंने यह भी कहा कि नैक मूल्यांकन के लिए आवश्यक शर्तों को भी पहले से तैयारी करके रखें जिससे कि मूल्यांकन के समय समस्याएं न आने पाएं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए । विद्यालय गान प्लेबैक साउंड के द्वारा बजाया गया जिस पर वहां मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर अभिवादन किया । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के सिंह, प्रबंध समिति के सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट कर्नल आरके मोहंता, पूर्व प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र कुमार चौहान, डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव तथा डॉ नीरजा शुक्ला सहित तमाम अध्यापक अध्यापक अध्यापिकाएं व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे