Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सेंट जेवियर्स के बच्चों ने पटाखों की जगह गरीबों में बांटे गिफ्ट


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित व हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहने वाला सेंट जेवियर्स विद्यालय के अध्यापकों तथा बच्चों ने एक अनोखी पहल शुरू की है। बच्चों ने इस दिवाली निर्णय लिया है कि पटाखे नहीं छोड़ेंगे और जो पटाखों के लिए पैसे बचेंगे उसे गिफ्ट खरीद कर गरीबों में वितरित करेंगे । आज विद्यालय के तमाम बच्चों ने सुदूरवर्ती बाढ़ पीड़ित क्षेत्र आबर में स्थित वृद्धा आश्रम जाकर  बेसहारा बुजुर्गों को उपहार प्रदान किया। 

                       विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने बताया कि दान से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। यदि दान समय पर और पात्र व्यक्तियों को दिया गया हो तो अति उत्तम माना जाता है। इसी उद्देश्य को लेकर आज विद्यालय के तमाम बच्चों ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र आबर जाकर वहां के तमाम गरीब लोगों तथा वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को दीपावली का गिफ्ट प्रदान किया । उन्होंने बताया कि सभी बच्चे अपने घर से  पटाखों के लिए मिले पैसों से कपड़े, मिठाई तथा फल उपहार स्वरूप खरीदा और वही गरीबों के बीच वितरित किया । उन्होंने कहा कि बच्चों का यह प्रयास काफी सराहनीय है और ऐसा कार्य आगे भी जारी रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे