Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गुलशन बिंदू ने किया गौशाला का भव्य उद्घाटन


 वासुदेव यादव
अयोध्या । रोडवेज वर्क शॉप कल्याण भदरसा निकट श्री अवध गौ सेवा संस्थान के तत्वावधान में नवनिर्मित विशाल गौ शाला का समाजसेविका गुलशन बिंदू किन्नर के द्वारा फीता काटकर भव्य उदघाटन किया गया।
  इस दौरान मुख्य अतिथि गुलशन बिंदू ने कहा कि गौ हमारी माता है। गौ की रक्षा सुरक्षा संवर्धन व सेवा करना हम सबका ही परम धर्म है। हम सबको मिलकर इस गौशाला का उत्थान विकास व संवर्धन करना है। गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इससे हमें प्रत्यक्ष व परोक्ष दोनों ही लाभ मिलते है।
  जीव जंतुओं व जरूरतमंद प्राणियों पर सबको दया करनी चाहिए। उन्होंने श्री अवध गौ सेवा के तत्वाधान में चल रहे गौशाला की प्रशंसा करते हुए इसके संस्थापक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य प्रभाकर मौर्य को इस पुनीत कार्य बधाई दी, तथा कहा कि इस गौशाला में जो भी मदद हो सकती है मैं करूंगी। साथ ही अन्य लोगों से आव्हान किया कि गौ सेवा हेतु इस संस्थान व गौशाला का सभी लोग सहयोग करें।
इस गौशाला के संस्थापक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य प्रभाकर मौर्या ने इस दौरान मुख्य अतिथि व सामाजिक कार्यकत्री गुलशन बिंदु का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह गौशाला गौ सेवा हेतु बना है। हमारा लक्ष्य है कि गौ माता का यहां पर सेवा के साथ ही उनका संबर्द्धन किया जाए। उन्होंने बताया कि यहां पर शारदीय नवरात्र महोत्सव का भी भव्य आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में माता रानी के भक्तों ने दर्शन पूजन किए, साथ ही विशाल भंडारा हुआ। इसके साथ ही यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, जल्द ही देव विग्रहों की प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी।
  इस दौरान शिक्षक नेता केहर सिंह, अयोध्या पांडे पुरोहित समाज के अध्यक्ष दिनेश पांडे, सुनील पांडे, राहुल पांडे, जगन्नाथ मौर्य, बुधना देवी, नरेंद्र यादव,पंकज व अरविंद  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे