मनकापुर गोण्डा: मंगलवार देर शाम दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं को आगे पीछे करने की ओर ले कर उपजे विवाद में एक युवक खौलते तेल से झुलस कर घायल हो गया साथ चल रहे साथियों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।
वीडियो
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर क्षेत्र के महुआडीह गांव की दुर्गा प्रतिमा और एक अन्य गांव की दुर्गा प्रतिमा की गाड़ी के लोगो से मनकापुर कोट के पास एक दूसरे मे आगे निकलने को लेकर मामूली झड़प हुई | लेकिन वहां बात शांत हो गई दुर्गा प्रतिमाएं जब मनकापुर रेलवे स्टेशन के कटी तिराहा पर पहुंची तो फिर उन्ही लोगों में झड़प हो गया। झड़प मारपीट में तब्दील हो गयी जिसमे राज़ किशोर पुत्र सीताराम उम्र 28 वर्ष ग्राम महुआडीह घायल हो गया।
मारपीट के दौरान तिराहे के पास स्थित एक मिठाई के दुकान पर बनाई जा रही जलेबी की कड़ाही में ठोकर लगने से महुआ डीह गांव निवासी पुल्लू पुत्र रामदेव उम्र 17 वर्ष झुलस गया | बताया जाता है कि जब युवक के पैर पर तेल गिरा तब युवक का बचाव के दौरान हाथों में भी झुलस गया।
घटना से मेला में भगदड़ मच गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ