ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। दुर्गा पूजा-दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी के मद्देनजर रविवार को जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के संवेनशील माने जाने वाले गांवों में पुलिस के जवानों द्वारा फ्लैगमार्च किया गया। लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की गई। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को सख्त हिदायत भी दी गयी। सभी जाति-धर्म के लोगों का आह्वान किया गया कि त्योहार भाईचारा का संदेश देते हैं तथा इससे सामाजिक समरसता प्रगाढ़ होता है। इसलिए सभी त्योहारों को आपस में मिल जुलकर मनाना चाहिए।
जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में पूर्व में मोहर्रम व दशहरा जैसे संवेनशील त्योहारों के दौरान हुए विवाद को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है और इसी के मद्देनजर स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन के 60 रंगरूटों द्वारा फ्लैगमार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।मोतीगंज क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव सिसवरिया, बुद्धू पुरवा व अल्लानगर में पुलिस उपाधीक्षक मनकापुर एस. के. रवि के नेतृत्व में फ्लैगमार्च किया गया। सीओ श्री रवि ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ मिल जुलकर दुर्गा पूजा-दशहरा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार चाहे जिस धर्म के हों, हमें एकता, भाईचारा और आपसी प्रेम व सौहार्द बनाए रखने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में खलल डालने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा चुका है। यदि किसी ने भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध इतनी सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी।
सीओ श्री रवि के नेतृत्व में मोतीगंज पुलिस तथा लाइन से आए 60 रंगरूटों द्वारा किए गए फ्लैगमार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और चेतावनी भी दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ