Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धान खरीद कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का हुआ आयोजन


प्रतापगढ़ | विकास भवन के सभागार में धान खरीद कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यशाला एवं प्रशिक्षण के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि धान क्रय केन्द्र के अन्तर्गत जो भी एजेन्सी लगायी गयी है उनका नाम, मोबाईल नम्बर कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करा दें। जनपद प्रतापगढ़ में अब तक 1766 किसानों का पंजीकरण कराया गया है जो पिछले वर्ष के पंजीकरण से कम पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि किसानों के पंजीकरण में तेजी लायी जाये। उन्होने जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि प्रसार को निर्देशित किया कि किसानों का पंजीयन बढ़ाया जाये इसके लिये कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी जाये। उन्होने यह भी कहा कि खतौनी कार्ड धारक आधार कार्ड एवं बैंक खाता में एक नाम रखें ताकि पीएफएमएस के माध्यम से उनको भुगतान किय जा सके। क्रय केन्द्रो ंपर कनेक्विटी ठीक ढंग से रखें ताकि भुगतान में कोई कठिनाई न हो। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित करते हुये कहा कि जिन क्रय केन्द्रों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध है अगर किसी भी विचौलिये के माध्यम से कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा यदि क्रय केन्द्र बढ़ाना है या स्थान परिवर्तन करना है तो प्रस्ताव प्रस्तुत करें अन्यथा जिस जगह पर क्रय केन्द्र निर्धारित वहां पर क्रय किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय केन्द्रो ंपर धान क्रय का प्रारम्भ दिनांक 01 नवम्बर 2019 से किया जायेगा जिसके लिये कुल 50 केन्द्र बनाये गये है जिसमें 17 विपणन शाखा, 26 पी0सी0एफ0, 04 यू0पी0 एग्रो0 एवं 03 क0क0नि0 सम्मिलित है। वर्ष 2019-20 हेतु धान का समर्थन मूल्य धान कॉमन 1815 प्रति कुन्तल एवं धान ग्रेड ए-1835 प्रति कुन्तल निर्धारित है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे