अखिलेश्वर तिवारी
मंदिरों में आज किया गया कन्या पूजनबलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में रविवार की शारदीय नवरात्र अष्टमी पर जनपद के प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में भोर सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा । वहीं बिजलीपुर मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भारी भारी भीड़ देखने को मिली । जहां एक ओर जनपद के सभी दुर्गा मंदिरों में भारी भीड़ रही तो वही स्थापित दुर्गा पंडालों में भी पूजन अर्चन के साथ कन्या भोज का भी आयोजन किया गया।
51 शक्तिपीठों में एक श्री देवी पाटन मंदिर पर दुर्गा अष्टमी के दिन भारी भीड़ रही । श्रद्धालु सुबह से ही लाइन में लगकर माता के दर्शन के लिए जयकारों के साथ पहुंचे । वही तुलसीपुर के बलरामपुर चौराहे से लेकर शक्तिपीठ मंदिर तक भारी भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति भी बनी रही । आपको बताते चलें कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के संरक्षक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं । वहां आए श्रद्धालुओं की माने तो इस मंदिर की मान्यता है कि यहां जो भी भक्त सच्चे मन से आता है उनकी सारी मुरादें पूरी होती हैं। अष्टमी के दिन देवीपाटन मंदिर पर बच्चों के मुंडन संस्कार भी भारी मात्रा में कराए गए। वही प्रशासन भी भीड़ को देख कर चुस्त-दुरुस्त रहा । जनपद मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित मां बिजलेश्वरी देवी मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और लोग दिन भर माता के दर्शन के लिए आते रहे ।इसी तरह जनपद के अनेक दुर्गा मंदिरों पर कन्या पूजन कराया गया । वही जिले में 9 दिनों के लिए स्थापित दुर्गा पंडालों पर भी पूजा अर्चन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ