Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूर्वांचल अब उपेक्षित नहीं रहेगा: सीएम योगी


राजकुमार शर्मा 
बहराइच:-  सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज बलहा के विधानसभा उप चुनाव में एक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वांचल हमेशा से उपेछित रहा है लेकिन अब ये उपेक्षित नहीं रहेगा अब यहां का हर गांव मुख्यधारा से सबको से जुड़ेगा चिमुखी विकाश होगा।हमने बहराइच को रहा सुहेलदेव के नाम से एक मेडिकल कालेज दिया है जिसमें व्यहरोगियो के उपचार सहित प्रथम सत्र शुरू किया है जल्द है लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी।भाजपा को आप लोगो ने 2014 में 2017 में2019 भारी मतों से जीताया है जो भरोसा आपने हम पर जताया है हम उस पूरा करेंगे सभी प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना ,रसोई गैस ,निशुल्क शौचालय ,मुद्रा योजना में बिना गारंटी के लोन सुविधा दिलाने सहित अनेक काम जनहित में किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि बहराइच में हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका के चलते जीवन कठिन ही जाता है हम उसी समाधान में काम कर रहे है इस चैत्र सहित पूरे पूर्वांचल का विकाश करना हमारी प्राथमिकता है।आज प्रदेश में अमन चमन का माहौल है शांति व्यवस्था में दिक्कत डालने वाले दुख दिक्कत में है प्रदेश छोड़ कर चले गए है जो नहीं माने उनके लिए कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है।किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।आज बेटी सुराछिट स्कूल जाती है आती है बेटियों कि सुरछा के लिए एंटी रोमियो एस्कॉर्ट की टीम 1090 ,100 नंबर काम कर रहा है हम उसे ओर बेहतर बनाए है इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह विधायक सुरेश्वर सिंह सुभाष त्रिपाठी माधुरी वर्मा दिलीप वर्मा पदम सें चौधरी अच्छेवर लाल गौढ़ सांसद सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे