दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा:पड़ोसी के बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस घर लौट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई| जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया| दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया| जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को जिला मुख्यालय पर कर दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकापुर कस्बे के मोहल्ला रफीनगर निवासी चंदन दूबे 19 वर्ष पुत्र आलोक कुमार दुबे अपने पड़ोसी के बच्चों को मनकापुर क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पहुंचा कर घर लौट रहे थे कि मनकापुर कोट के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे से बरदही बाजार जाने वाले खडंजा मार्ग पर बने गड्ढे से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई| बाइक के पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया| घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया| जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार घायल युवक की स्थिति को देखते हुए रिफर कर दिया| जनपद के एक निजी चिकित्सालय में युवक का इलाज जारी है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ