डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) क्षेत्र के बंधवा चैराहा स्थित सरकारी जमीन पर बने भवन को प्रशासन ने जेसीबी लगाकर ढहा दिया। मौके पर तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
बंधवा के मुरावन पुरवा निवासी राम मनोहर मौर्य ने जिला प्रशासन को शिकायत समेत उच्चन्यायालय में वाद दाखिल कर चौराहे पर स्थित सरकारी रास्ते की जमीन पर ओमप्रकाश, झिनकू, ललऊ व वेदप्रकाश के बना रखे घर का ध्वस्तीकरण कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। शनिवार को तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, राजस्व निरीक्षक राम चंदर सिंह व लेखपाल रामपूजन यादव ने जेसीबी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर सरकारी जमीन पर बने घर को ढहा दिया। भवन की दुकानों के दुकानदार आनन फानन में अपने सामान हटाने लगे। ध्वस्तीकरण का कार्य शाम तक चलता रहा। इस दौरान उपनिरीक्षक जितेंद्र वर्मा, श्याम सुंदर, शर्मा, सहित भारी पुलिसबल मौजूद रहा।
अभी और हैं निशाने पर
बंधवा चौराहे पर सरकारी मार्ग की जमीन घूर गड्ढा समेत अन्य सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर घर बना रखा है इस संदर्भ में भी शिकायत की गई है जिसका वाद भी उच्चन्यायालय में प्रचलित है। वही नगवा प्रधान उमेश ने गांव की चारागाह, खलिहान, घूर गड्ढा व जलमग्न की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर उच्चन्यायालय से बेदखली का आदेश है। प्रशासन शीघ्र इस पर भी करवाई करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ