अनीता गुलेरिया
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते आगामी दिनों में चल रहे त्यौहार दिवाली दशहरा पर पटाखों के चलते कोर्ट द्वारा पूरी तरह से मनाही होने के बाद भी हर साल पटाखे बेचे जाते हैं और चलाए जाते हैं इस बार कोर्ट के सख्त गाइडलाइंस के चलते हैं पुलिस पहले से सख्ती से पेश आ रही है |जिसका ताजा उदाहरण बिंदापुर थाना पुलिस ने दिवाली दशहरा के उपलक्ष में पटाखों की बिक्री पर कोर्ट की सख्त गाइडलाइंस गाइडलाइंस को मद्देनजर रखते हुए मिलाप नगर से एक दीपक नामक शख्स उम्र (32) साल मोहन-गार्डन इलाके का रहने वाला हैं । जिसको पुलिस ने अवैध-पटाखों के आठ बैग सहित धर-दबोचा । बैग का वजन 146 kg पाया गया है । जिसमें कई तरह के पटाखों को पाया गया है । थाना बिंदापुर मामला दर्ज करते हुए 5/9B एक्सप्लोसिव एक्ट व धारा 286 ipc के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपने आपको पेशे से ड्राइवर बताया है । उस के अनुसार बाकी समय वो आने वाले त्याहारों के लिए हरियाणा से अवैध पटाखे को खरीदकर दिल्ली मे बेचने के इरादे से छुपा कर लाया था ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ