Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा जनसामान्य को दिखाया गया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ के उपलक्ष्य मेंं जनपद में 21 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत उनको पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रारम्भ में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारमभ किया। इस दौरान उन्होने इस योजना पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रदेश में समान लिंगानुपात स्थापित करने व कन्य भू्रण हत्या को रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को सुदृढ़ करने, बालिका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा बालिका के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मार्च 2019 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की घोषणा की गई थी। यह योजना 01 अप्रैल 2019 से लागू हो गई थी योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के जन्म के समय रूपये 2000, एक वर्ष के बाद टीकाकरण पूर्ण करने पर रूपये 1000, कक्षा 1 में प्रवेश करने के समय रूपये 2000, कक्षा 6 में प्रवेश के लिये रूपये 2000, कक्षा 9 में प्रवेश के समय रूपये 3000 तथा 10वी/12वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर डिग्री या दो वर्षीय या अधिक के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर रूपये 5000 एक मुश्त प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत ऐसे लाभार्थी पात्र होगें जिनका परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो, जिनके परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख तथा जिनके परिवार में दो बच्चे हो। किसी परिवार की अधिकतम दो बच्चियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है। उन्होने कहा कि निश्चित ही यह योजना बेटियों के लिये वरदान है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था उसे आगे बढ़ाने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। कन्या सुमंगल योजना बालिकाओ ंको प्रोत्साहित करना ही नही बल्कि नारी शक्ति को भी मजबूत करने में महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत महिलायें अपना स्वयं का उद्योग कर आत्मनिर्भर बन सकती है। मनरेगा योजना के अन्तर्गत महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु अनेक योजनायें केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नही है जरूरत इस बात की है कि बिना भेदभाव के बेटों के समान दर्जा देते हुये बेटियों को भी बिना भेदभाव के शिक्षित बनायें इससे निश्चित ही बेटियां आगे बढ़ेंगी और एक नही दो-दो घरों में शिक्षा का उजियारा फैलायेगी। इस दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना बेटियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने बेटियों को जब शिक्षित करेंगे तो निश्चित ही वे आगे बढ़कर जिले के साथ-साथ गांव और देश का नाम भी रोशन करेंगी। सांसद ने कहा कि देश और समाज के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका है इसलिये हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित करें ताकि समाज का चहुमुॅखी विकास हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से इस ऐतिहासिक योजना का सरकार द्वारा शुभारम्भ करके जो बेटियों के माता-पिता को जो धनराशि दी जा रही है इससे निश्चित ही उनके जीवन स्तर में बदलाव आयेगा और वे बिना किसी भेद-भाव के बेटों के तरह ही बेटियों का भी पालन-पोषण कर उन्हें शिक्षित कर उनका भविष्य संवरेगा। वही जिलाधिकारी ने जोर देते हुये कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नही है जरूरत इस बात की है कि उनके माता-पिता/अभिभावक जागरूक हो और बिना भेदभाव के पालन पोषण कर पढ़ाये लिखायें। उन्होने कहा कि मुख्मयंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकार ने जो हर बेटियों का शिक्षा दीक्षा देने का वीणा उठाया है इससे निश्चित ही बेटियों और उनके माता पिता/अभिभावकों का उत्थान होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में हर पात्रजनों को इस ऐतिहासिक योजना से जोड़ा जायेगा ताकि कोई भी पात्र बेटी के माता-पिता इस योजना से वंचित न रहे जायें। कन्या सुमंगला योजना के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर एलईडी वैन एवं टी0वी0 द्वारा तथा ब्लाक मुख्यालय पर टी0वी0 के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा जनसामान्य को दिखा गया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा जिला मुख्यालय वं ब्लाक मुख्यालयों पर जन-कनेक्ट विकास एवं सुशासन के 30 माह नामक बुकलेट का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य शिव प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा,  मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे