आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में मां सिद्धिदात्री की पूजा करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जनपद मुख्यालय के समय माता मंदिर, दुर्गा मंदिर बरदहिया, वनदेवी मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों व दुर्गा पूजा आयोजन स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हुए मां सिद्धिदात्री से जगत कल्याण की कामना की। इसी प्रकार मेंहदावल तहसील क्षेत्र में महानवमी के दिन सोमवार को मां आदिशक्ति भगवती के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना के लिए देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में भक्तों का तांता लगा रहा।
मेंहदावल तहसील क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों एवं मंदिरों में श्रद्धालुअों का तांता लगा रहा। शारदीय नवरात्र के अंतिम महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री देवी की आराधना के साथ ही सोमवार को महानवमी में हवन पूजन कर व्रत को सम्पूर्ण किया गया। इसके साथ ही प्रतिदिन की भांति ही भक्तों द्वारा मंदिरों में आरती आराधना आदि को किया पूर्ण किया गया। आज घरों में व्रतियों के साथ ही अधिकांश घरों में कन्या पूजन किया गया।
इसीकड़ी मे मेंहदावल तहसील क्षेत्र के नगरवाली माता मंदिर, बाराखाल माता मंदिर आदि सभी मंदिरों पर महानवमी के दिन भक्तों ने जमकर पूजन अर्चन किया गया। तहसील क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिर सहित सभी मंदिरों पर हवन पूजन कर नौ दिन के व्रत को पूर्ण किया गया। इसके साथ ही अब दशमी के दिन माँ दुर्गा के मूर्त्ति का विसर्जन भी होगा। इस बार मंगलवार को विसर्जन होने से कुछ पंडालों के द्वारा बुधवार को विसर्जन किया जाएगा।
इसके साथ ही सांथा ब्लॉक सहित क्षेत्र के छिबरा ग्राम पंचायत में शारदीय नवरात्र के महानवमी के दिन हवन, पूजन के साथ साथ वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिससे समाज में वातावरण स्वच्छ व वृक्षों के रूप में प्रकृति की पूजा हो। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजक अजय कुमार निषाद ने बताया कि दशमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत के साथ साथ क्षेत्र के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है मूर्ति विसर्जन बुधवार को किया जाएगा इस दौरान अजीत निषाद, राधेश्याम, मनोज साहनी, दुर्गेश, मुकेश, चंद्रशेखर, ओमप्रकाश धरिकार, दीपक, रामवृक्ष साहनी, जयशंकर साहनी आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ