तरीकत हुसैन
लोहरौली,संतकबीरनगर। रविवार को प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत सीएससी संचालक आरिफ नबी द्वारा डिजिटल साक्षर बनाने हेतु मदरसा अरबिया दारुल उलूम अहले सुन्नत कादिरिया निजामिया गंगैचा में कैम्प का आयोजन कर कम्प्यूटर, मोबाइल, प्रिंटर व मेल से सम्बंधित प्रशिक्षण छात्र-छात्रोंओं को दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत गांवों में कैंप लगाकर 14 से 60 वर्ष के लोगो को जागरूक कर जिन्हें कंप्यूटर, मोबाइल, प्रिंटर तथा मेल भेजने के तरीको के साथ उनकी उपयोगिताओं को संचालन करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा हैं।प्रशिक्षण के उपरांत 10 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा जिसमें इन्हीं उपकरणों से सम्बंधित तीस सवालों के जवाब देने होगे जिसमें आठ सही उत्तर देने पर साक्षरता मिशन के तहत प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इस दौरान मदरसे से 19 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण हेतु फार्म भरा। इस मौके पर प्रिंसिपल मौलाना वाहिद अली निजामी, मौलाना जावेद अहमद, मास्टर अफजल हुसैन मलिक, शादाब अहमद, रेहान अहमद, मो.शोएब अख्तर, मो.अनीस, मो. असलम, कफील अहमद, शाह आलम आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ