तरीकत हुसैन
लोहरौली,संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के गांवों में मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव न होना लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। गर्मी शरू हुये लगभग 8 से 10 माह होगये है लेकिन अभी तक गाओं में मच्छर रोधक दवा का छिड़काव नही हो पाया है। जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अनभिज्ञ बने हुए हैं। मामले को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। दुधारा थाना क्षेत्र के गांव दुधारा, पिपरा हंकार, परसा शेख, सिसवा दाखिली, मूड़ाडीहाबेग, दरियाबाद, मदारपुर, मुहम्मदगढ़ लोहरौली, खटियावा, आलमपुर, बढ़या बाग, बिरंजोत, भरवलिया बाबू, शुम्हा, भिखाडाड़ आदि दर्जनों गांवों में गर्मी समाप्त होने ही वाली है। लेकिन मच्छरों का प्रकोप खत्म नही हुआ है। गर्मी खत्म होने से पहले और अधिक मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। और मच्छरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सरकार की मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम की मंशा पर जिम्मेदारों की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण ग्रहण लगा हुआ है। गांवों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव न होने के चलते मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की आशंका अभी भी बनी हुई है। मामले को लेकर क्षेत्रवासी हलकान हैं। जानकारी के बाद भी जिम्मेदार मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। क्षेत्रवासी अनीसुल आजम, परवेज आलम खान, दल सिगार, विनोद कुमार, कलीम अहमद, असफाक अहमद, वसीयत हुसैन, दीनमोहम्मद उर्फ जुगनी, सोनू वर्मा, बादशाह हुसैन उर्फ सुज़ाअत हुसैन, सद्दाम हुसैन, इमरान अहमद, अब्दुलसलाम, सकील अहमद ,अब्दुल कादिर, इमरान खान, अंसार अली, आरिफ हुसैन, तबरेज अहमद आदि दर्जनों लोगों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग किये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ