■ स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अंबेस्टर महंत विचार दास रहे वरिष्ठ अतिथि
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सर्कल एप्स के द्वारा लगातार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को संतकबीरनगर में सर्कल स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। जिसकी मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा संगीता वर्मा रही तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रेस्ट अंबेस्टर व कबीर चौरा के महंत विचार दास रहे। इस अवसर पर सर्कल एप्स के राकेश गिरी, मिथिलेश कुमार धुरिया, हरिओम चौधरी, विनोद कुमार भारद्वाज, रमेश दुबे, रवि प्रजापति, रामबेलास सहित कबीर चौरा पर उपस्थित लोग तथा नगर पंचायत के कर्मियों ने कबीर चौरा परिषद मैं स्वच्छता का संदेश देते हुए झाड़ू लगाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत की अध्यक्षा संगीता वर्मा ने कहां की स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से चल रहा है हम सभी इस अभियान में हिस्सा लेकर लगातार स्वच्छता की मुहिम चला रहे हैं और आज जो सर्कल एप्स के माध्यम से यह कार्यक्रम किया गया वह बेहद ही अच्छा है सभी को सर्कल एप्स से जुड़ने के लिए उन्होंने अपील भी की। इस दौरान कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि महंत विचार दास ने कहा कि हम सभी को अपने आत्मा के अंदर स्वच्छता लानी होगी इंसान के अंदर तमाम तरह की बुराइयां है यह भी एक विशेष पहल है की पहले मन को साफ करें जिससे हम अपने आसपास हो रहे गंदगी को भी साफ कर सकते हैं उन्होंने सर्कल एप्स के माध्यम से लोगों से अपील की इस महत्वपूर्ण कदम में सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए और अपने आसपास स्वच्छ रखना चाहिए स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। इस दौरान संगीता वर्मा, महंत विचार दास, राकेश गिरी, मिथिलेश कुमार धुरिया, हरिओम चौधरी, विनोद कुमार भारद्वाज, रमेश दुबे, रवि प्रजापति, रामबेलास, सुनील उपाध्याय, धर्मवीर चौधरी, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रभात वर्मा, ऋषिकेश, अजय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ