आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) के आयोजन में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में कुल 09 मामलें आयें, 09 मामलो में सुलह समझौता करवाया गया। श्रीमती वन्दना पत्नी इन्द्रमणि निवासी ग्राम-जिगना भिटवाथाना बासगाँव जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष इन्द्रमणि पुत्र रामशकल निवासी ग्राम- कनैला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर। श्रीमती मोनी पत्नी मनीष कुमार निवासी- ग्राम कोदवर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष मनीष कुमार पुत्र इन्द्रजीत निवासी- ग्राम कोदवर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर। श्रीमती सुभावती पत्नी दीपचन्द्र निवासी- ग्राम सिंगारपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष दीपचन्द्र पुत्र छांगुर निवासी- ग्राम कोप थाना लालगंज जनपद बस्ती। श्रीमती तेतरा देवी पत्नी चेतन निवासी- ग्राम बसवारी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष चेतन पुत्र रामपलट निवासी- ग्राम बसवारी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर। श्रीमती शोभा पत्नी दयाराम निवासी-ग्राम बेलहर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष दयाराम पुत्र सुरेश ग्राम बेलहरखुर्द थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर। श्रीमती सबीहा अंजुम पत्नी सफीउल्लाह निवासी- ग्राम शाहपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुलाह निवासी-ग्राम अमानाबाद थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती। श्रीमती सोनम पुत्री विराधुज निवासी ग्राम देवरिया गंगा थाना कोतवाली जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष रामू पुत्र मलहु निवासी ग्राम- तिलौरा थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर। श्रीमती रीता पुत्री स्व0 राधेश्याम वर्मा निवासी-ग्राम कुसम्हा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष रंजीत वर्मा पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा निवासी- ग्राम पंचपोखरी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर। श्रीमती शाहिदा खातून पत्नी इम्तियाज अहमद निवासी-ग्राम मगहर थाना कोतवाली जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष इम्तियाज अहमद पुत्र अब्दुल निवासी- ग्राम बारागद्दी थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर। सभी पक्ष में सुलह समझौता कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ