तरीकत हुसैन
लोहरौली,संतकबीरनगर। विकास खंड बेलहर कला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गौतम बुध्द महाविद्यालय पचपेड़वा व आदर्श जनता इन्टर कालेज पचपेड़वा में शुक्रवार को तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी।
बेलहर ब्लाक क्षेत्र के गौतम बुद्ध महाविद्यालय व आदर्श जनता इन्टर कालेज पचपेड़वा में शुक्रवार को तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट ट्रेनर रमेश यादव ने ध्वज शिष्टाचार, व्यायाम, इतिहास स्काउट गाइड, अनुमान लगाना, बाया हाथ मिलाना, सैल्यूट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला संगठन आयुक्त स्काउट ट्रेनर रमेश यादव ने कहा कि किसी भी देश का विकास उस देश में रह रहे लोगों के अनुशासन, समर्पण, प्रेम और सद्भाव से होता है। उन्होंने कहा कि स्कॉउट गाइड एक ऐसा माध्यम है जो अनुशासन व राष्ट्रप्रेम की शिक्षा देता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स एक स्वयंसेवी, गैर-राजनीतिक, शैक्षिक आंदोलन है, जो हर एक नव जवान को मानवता की सेवा करने का मौका प्रदान करता है, बिना किसी भी तरह के रंग, मूल अथवा जाति भेद के। यह आंदोलन अपने लक्ष्यों, सिद्धांतों एवं विधियों के आधार पर कार्य करताज है, जिन्हें इसके संस्थापक लार्ड बेडेन पॉवेल द्वारा 1907 में बनाया गया था। इस आंदोलन का उद्देश्य नवयुवकों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है, जिससे कि वे एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें।
जिला कोषाध्यक्ष व आदर्श कृषक इंटर कालेज सिहटीकर के प्रधानाचार्य ध्रवचन्द्र पाठक ने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स में राष्ट्रपति तथा राज्य पुरस्कार सर्टिफिकेट से सीधे तौर पर जॉब की प्राप्ति नही हो सकती। परंतु ये सर्टिफिकेट आपके बायोडाटा के साथ संलग्न होने पर आपके जॉब पाने की सम्भावना को, बिना सर्टिफिकेट वाले लोगों से, कहीं अधिक बढ़ा देते हैं। आचार्य राम विलास इंटर कालेज मगहर के प्रधानाचार्य डा.राकेश सिंह ने कहा कि इंटरव्यू के वक़्त स्काउट गाइड प्रशिक्षण में मिले अनुभव आपको अपने प्रतिद्वंदियों से हमेशा दो कदम आगे रखते हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे में जॉब के लिए स्काउट्स/गाइड्स आरक्षण का भी प्रावधान है। कुल मिलाकर आपको अपनी स्काउट/गाइड में मिले उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए। ये अनुभव प्रत्यक्ष रूप में तो न सही, परंतु अप्रत्यक्ष रूप में आपके आगामी जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। राष्ट्रपति तथा राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षरित तथा स्टाम्पड सर्टिफिकेट बहुत अधिक महत्ता रखते हैं। इस मौके पर राजकीय उ. मा. विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.एन. शुक्ला, डा. दीपक अग्रवाल, प्रो.रमाकांत त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, शैलेन्द्र शुक्ल, सुल्तान नूरूद्दीन, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, गौरी त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ