■ वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम का निरीक्षण
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मंगलवार को जय शंकर मिश्र जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल निर्देशन में सत्य प्रकाश आर्य, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वहां पर रह रहे वृद्धजनों से बातचीत करके उनके स्वास्थ्य एवं उपलब्ध हो रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इसके अलावा उन्हें शासन द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा उनके विधिक अधिकारों यथा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 एवं नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना) 2016 के प्रावधानों के बारे में उन्हें विस्तारपूर्वक बताया गया तथा सरकार द्वारा संचालित विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभकारी योजनाओं तथा उनके देखभाल एवं संरक्षण के सम्बन्ध में किये गये प्रावधानों के बारे में विधिक जागरूकता शिविर में बताया गया। वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान मैनेजर शैलेष कुमार यादव, सहायक मैनेजर विनीता पाल, स्टोर इंचार्ज शैलेष मिश्र, केयर टेकर बलिराम, रसोइया शान्ति देवी, प्रिया सोनी, जयशंकर, पी0 एल0 वी0 सुरेश चन्द, विक्रान्त, प्रदीप, तहमीद (माली) एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी समेत आश्रम में 49 वृद्धजन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ