आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के चपरा पूर्वी गांव में 12 अक्टूबर को हुए नाव हादसे में चार महिलाओ की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई थी। चारो शव को एनडीआरएफ टीम व पुलिस प्रशासन के सहयोग से निकाला गया। जिले के वरिष्ठ नेता रोहित पाण्डेय ने इस इस हादसे से आहत हो कर दुःख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों से गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, जाहिद अली, आशुतोष दूबे, आदित्य सिंह, अर्जुन यादव, राधेश्याम यादव, बृजेश, महेश, गब्बर सहित तमाम सहयोगियों ने दुःख व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ