Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस


■ डीएम ने समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल तहसील पर मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। तहसील समाधान दिवस पर डीएम रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा फरियादियों की समस्यायों को बेहतर ढंग से सुना गया। साथ ही डीएम द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि जनसमस्याओं को निस्तारण करने में तत्परता का परिचय दे। सभी लोगो की समस्याओं को प्रारंभिक स्तर पर ही हल करने का प्रयास करे। इनके निस्तारण के बाबत कोई भी लापरवाही इनके जिम्मेदारो को बख्शा नही जाएगा। आज के समाधान के अवसर पर फरियादियो का अपने समस्यायों को लेकर अनवरत लगा रहा। आज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 72 मामले आये थे जिनमें से मौके पर मात्र 11 मामलो का निस्तारण हो पाया और बाकी मामलो को तहसील प्रशासन द्वारा उनसे संबंधित अधिकारी को समस्याओं के निस्तारण के हेतु भेज दिया गया है। तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही उपजिलाधिकारी प्रेमप्रकाश अंजोर, तहसीलदार प्रियंका चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्र, अपर चिकित्साधिकारी मोहन झा द्वारा भी तहसील समाधान दिवस पर आए समस्यायों के निस्तारण में प्रयास किया गया। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार प्रियंका चौधरी, बीडीओ आर0 के0 चतुर्वेदी, एडीओ मोइनुद्दीन सिद्दीकी, अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार, मेंहदावल थानाध्यक्ष आर0 के0 गौतम, समाज कल्याण से विजयलक्ष्मी मौर्य, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, सीडीपीओ अनुज कुमार आदि सहित सभी प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे