आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष/मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने मांग की है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान किया जाय। दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान करने के लिये सभी विद्यालय अपना वेतन बिल अविलम्ब जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराए, जिससे दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान की कार्रवाई कराई जा सके। संजय द्विवेदी ने मंगलवार को खलीलाबाद के मौलाना आजाद इंटर कालेज में शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल के अनुसार दीपावली से पूर्व 25 अक्टूबर तक वेतन भुगतान के आदेश दिए गए हैं। जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह से हुई हुई वार्ता के क्रम में सभी विद्यालय अपने वेतन बिल दिनांक 16 अक्टूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें, जिससे दीपावली के पूर्व वेतन भुगतान हो सके। संजय द्विवेदी ने सिरसी विद्यालय में शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहे। शिक्षकों को खुलेआम धमकी दी जा रही है, प्रकरण की शिकायत पुलिस-प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से की गई है, किन्तु राजनीतिक दबाव के कारण अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे रहें है। सिरसी प्रकरण पर संघ का प्रतिनिधि मंडल मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा। संजय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक निर्वाचन चुनाव में मतदाता बनने के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समय पर पूरी कराएं। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिये धनघटा तहसील में विन्धयाचल सिंह, खलीलाबाद में मोहिबुल्लाह खान व मेंहदावल में गोपाल जी सिंह को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में गिरिजानंद यादव, संत मोहन त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार, राघवेंद्र द्विवेदी, मंतोष कुमार मौर्या, कमर आलम, अरशद जलाल, फिरोज अहमद, सुधीर कुमार, राम नारायण पांडेय, जय चन्द्र यादव, मंगल प्रसाद, अनिल चौधरी, अतीक अहमद, अभय शंकर शुक्ला, विनोद चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ