आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर।मेंहदावल नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौराहे पर माता भगवती का पंडाल लगाया गया है। जिसमे शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना अनेक वर्षों से नवयुवक मंडल द्वारा किया रहा है। इसीक्रम में आज नवयुवक मंडल दल के बैनर तले ठाकुर द्वारा मोहल्ले के युवाओं द्वारा पूरी साजसज्जा एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्रि के अवसर पर पूरे देश मे इस त्योहार को माँ दुर्गा के पूजन अर्चन से माँ के चेहरे पर से पट्टी को हटाकर दर्शन हेतू खोला गया। कोलकाता से प्रारंभ हुआ त्योहार देश विदेश में भी पूरी श्रद्धा के साथ भक्तजन मनाते है। परिवार के सदस्यों द्वारा नौ दिन के व्रत से अपनी आस्था को देवी दुर्गा के प्रति प्रकट करते है। भारतीय परंपरा में त्योहार आपसी भाईचारा एवं श्रद्धा भक्ति को बढ़ाता है। युवाओ के द्वारा पिछले कई वर्षों से प्रारंभ हुआ नवरात्र महोत्सव में इस बार भी विधिवत पूजन अर्चन ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी राम बेलास बर्नवाल द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा के चेहरे से पट्टी हटाकर माँ दुर्गा के भव्य स्वरूप को भक्तजनो के लिए खोल दिया गया। इस नवरात्रि महोत्सव के मुख्य व्यस्थापक सुनील कुमार अग्रहरी द्वारा कहा गया कि कोलकाता प्रदेश में जोरशोर से इस तरह को मनाया जाता है। यह त्योहार वहा से निकलकर पूरे भारत वर्ष में प्रसार हो गया है। जिससे भारतीय समाज मे हिंदू संस्कृति का विस्तार हो रहा है। इसतरह के धार्मिक आयोजन से समाज मे जुड़ाव का एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। इस अवसर पर दुर्गा पूजा समारोह के संरक्षक रामबेलास बर्नवाल, पंडाल संयोजक अर्जुन गुप्ता, गुड्डू बारी द्वारा भी इस नवरात्र महोत्सव के आरंभ में अनेक बातो को कहा गया और अध्यक्ष भूपेन्द्र त्रिपाठी ने भी नवरात्र में माँ दुर्गा के विविध रूपों के वर्णन किया गया। इस पूजन अर्चन के अवसर पर गोलू वर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, गोलू सिंह, सभासद प्रतिनिधि दिनेश मौर्या, अनूप पाठक, सूरज, कुश, अंकित गौड़, परमात्मा, दिनेश अग्रहरि, सनी अग्रहरि, अंकित गौड़, रंजन बर्नवाल, अभिषेक, चंदन बर्णवाल आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ