Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद व विधायक ने पदयात्रा के माध्यम से गांधी के विचारों को जन जन तक पहुँचाया


■ प्लास्टिक के उपयोग न करने पर दिया जोर


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है। जिसे इस बार महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर और भी बेहतर ढंग से किया जा रहा है। जिसमें हर तरह के प्लास्टिक के प्रयोग पर भी जनता से अपील किया गया है। जिसे सांसद व विधायक द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में जागरूक किया जा रहा है।
इसीकड़ी में आज छोटी दीपावली के अवसर पर गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल एवं सांसद इं0प्रवीण निषाद द्वारा पदयात्रा करते हुए नगरवासियों को स्वच्छता पर जागरूक किया गया। यह पदयात्रा मेंहदावल के अस्पताल चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के ठाकुर द्वारा, अव्वल केवटलिया, अंजहिया बाजार, उत्तरपट्टी, पुरवा होते हुए ग्रामपंचायत टड़वरिया में समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा बताया गया कि हमारी पार्टी ने गांधी के विचारों को जन जन में पहुँचाया। उनके रामराज की कल्पना को साकार करने का प्रयास किया। हर वर्ग के विकास के लिए भाजपा ने विकास की योजनायें चलाई जिससे आम गरीब को काफी लाभ मिला। केंद्र के स्वच्छता मिशन को राज्य सरकार ने भी बखूभी निर्वहन किया। आज घर शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन आदि योजनाओं को जन जन तक पहुँचाया। इस तरह से अनेको बातो को बताया गया। इसी तरह से इस यात्रा के माध्यम से सांसद इं0प्रवीण निषाद ने भी लोगो को फिट इंडिया व स्वच्छ इंडिया के उपयोगिता को बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि स्वच्छ और फिट रहकर ही अपने जीवन को रोगमुक्त रख सकते है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के आमजनमानस गरीब, पिछड़े, किसान के प्रति विकास कार्यो को बताया। उनके द्वारा हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया गया। प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से लोगो के सम्मान को बढ़ाया। इस तरह से अनेको बातो को बताया। इस पदयात्रा में भाजपा नेता राजन सिंह, दिवाकर सिंह, लालचंद्र शर्मा, हरिकेश त्रिपाठी, राजेश सिंह, अजित सिंह, अविनाश पांडेय, प्रशांत श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, बुलबुल सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामललित चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, भूपेंद्र त्रिपाठी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन त्रिपाठी आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे