■ मॉडल विद्यालय के बच्चो को अध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ ने दिया पुरस्कार
आलोक ब्रह्वा
संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर पंचायत के अंतर्गत बीते दिवस को परिषदीय विद्यालय के अंतर्गत मॉडल विद्यालय के बच्चो के बीच निबंध लेखन व चित्रकला की प्रतियोगिता स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत करवाया गया था। जिसमे 300 से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग किया था। जिसके रिजल्ट की घोषणा आज गांधी जी की 150वीं जयंती पर की गई और बच्चो को जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। जिससे इन बच्चो के अंदर उत्साह का संचार भी हुआ। इस अवसर पर आज बच्चो के द्वारा स्वच्छता रैली को भी नगर में निकाला गया। इसके साथ ही नगर के विवाह घर संस्कार मंडप पर बच्चो के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी किया गया।
बताते चले कि आज मेंहदावल नगर के संस्कार मंडप में बच्चो को पुरस्कृत करने के समय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी भारत ही नही विदेशों में भी पूजनीय है। उनके सत्य और अहिंसा के बल पर भारत को अंग्रेजो से आजाद कराया। पहली बार जब दक्षिण अफ्रीका में जब भारतीयों के संग दोहरा मापदंड को देखा और उनके लिए संघर्ष कर वहां पर सम्मान को दिलवाया। इसके साथ ही भारत मे उनके द्वारा स्वच्छता अपनाने, छुआछूत मिटाने पर भी समाज को जागरूक किया। आज उनके एक एक कार्य व वाक्य विचार के रूप में लोगो के जीवन को लाभान्वित कर रहे है। उनके जीवन मे यह सत्य और अहिंसा के आचरण हरिश्चंद्र नाटक को देखने के बाद आत्मसात किया। इस तरह से अनेको बातों को कहा गया। इस तरह से अन्य लोगो मे अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार, सभासद प्रतिनिधि बृजेश कुमार, शिवप्रताप सिंह, सभासद रवि सिंह, सुरेंद्र निषाद, राधेश्याम निषाद सहित व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा , अखिलेश देववंशी, मनीष अग्रहरि, अजीत गुप्ता आदि ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री विचारों को बच्चो को बताया। इस अवसर पर मॉडल विद्यालय फिजहत करीमी, फातिमा खातून, नासरीन बानो, पूजा निषाद, संजना भारती आदि बच्चो को जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ