आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। विकासखंड मेंहदावल के ग्रामपंचायत अछिया में स्थित प्रेमलता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। बताते चले कि अब चुनाव आयोग के साथ ही सामाजिक संस्थान भी मतदाताओ को जागरूक करने का कर्तव्य को पूर्ण कर रही है।
इसीकड़ी में प्रेमलता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजन में शामिल छात्रों व अध्यापको ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मेंहदावल नगर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने लोगो को मतदाता बनने से होने वाले फायदों को स्लोगन के माध्यम से समझाया गया। यह मतदाता जागरूकता रैली पूरे ग्रामपंचायत के साथ ही मेंहदावल नगर का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय में आकर समापन किया गया। इस मतदाता जागरूकता रैली के अवसर पर प्राचार्य अब्दुल हन्नान अंसारी, अध्यापक बृजेश कुमार मौर्य, श्रीमती सुनीता मिश्र, आशुतोष मिश्र, डॉ विश्वमूर्ति मणि त्रिपाठी, अरविंद मिश्र, विनय सिंह सहित छात्र छात्राओं में से अभिषेक यादव, संदीप कुमार, सरफ़ुद्दीन, मनीष चंद, मिठ्ठू, आराधना, श्वेता बर्नवाल, नौशीन फातिमा, ज्योति चौरसिया, अंकिता त्रिपाठी, नेहा प्रजापति, सुष्मिता, पूजा आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ