Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कीचड़ भरे रास्ते से मजबूरन कर रहे ग्रामीण आवागमन, रूष्ट ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन



■ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग जल्द हो रास्ता सही

बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। विकास खन्ड बेलहर कलॉ के ग्राम पंचायत बेलहर खुर्द के राजस्व गॉव बभनी पुरवा में बरसात अब बंद होने के बाद भी कीचड़ भरे रास्ते आने को मजबूर हैं। ग्रामीण और प्राथमिक विद्यालय में आने वाले बच्चे कीचड़ भरे रास्ते होने नाराज होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो का कहना है आने जाने वाले रास्ते में पानी भरा हुआ है। लोगों का कहना है कई बार ग्राम प्रधान को इसके बारे मे कहा गया परन्तु  स्थिति जस की तस बना हुआ है। लोगों का कहना है सुविधाऐ या अन्य गॉव से भी बद से बस्तर है आने जाने वाले रास्ते में पानी होने की वजह से जगह जगह गढ़ा भी हो गया है। इसी रास्ते से बभनी विधालय के बच्चे भी पानी से होकर आते जाते हैं। गॉव में जल निकासी के न होने से पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी होने की वजह से गम्भीर बीमारी को भी दावत दे रहे। जिम्मेदार आये दिन ग्रामीणो को हमेशा डर बना हुआ है। विधालय के आने जाने वाले रास्ते में भी गन्दगी बनी हुई है विद्यालय के पास भी अधिक मात्रा में झाग लगा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कुछ बर्ष पूर्व यही पर साप काटने से मौत हो गई थी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग थी कि जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त कराया जाए जिससे उन्हें आवागमन करने में समस्याएं ना हो। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण रुद्रनाथ निषाद, विक्रम निषाद, राधेश्याम निषाद, अमरेश निषाद, रामजी निषाद, राम सागर निषाद, संतराम निषाद, रामू निषाद, जनका देवी, गायत्री देवी, कमला देवी, बेली देवी, पुष्पा देवी, पूजा देवी, रमवता देवी, दिनेश निषाद, सोमनाथ निषाद, शंकर निषाद, चंदराम निषाद, आदि ग्रामीण लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे