बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। बेलहर विकासखंड के ग्राम पंचायत अमरडोभा के प्रधान अल्हा एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम द्वारा पन्नी मुक्त अभियान करके अपने ग्राम पंचायत को जागरूप करते हुऐ गॉव के चौराहे तथा सार्वजनिक जगह की साफ-सफाई की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान ने लोगों को यूज एड थ्रो प्लास्टिक से छुटकारा पाने के लिए इसके उपयोग से बचने की सलाह दी। जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने में सबको सहयोग करने की बात कही गई तथा गांव गंदगी से मुक्त करने की बात कही। जिससे गंदगी से उत्पन्न हो रही अनेकों बीमारियां जैसे मस्तिष्क ज्वर दिमाग की बुखार टाइफाइड, इस्नोफीलिया ऐसे घातक बीमारियों से बचा जा ग्राम प्रधान ने कहा प्लास्टिक का प्रयोग करने से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मूदा प्रदूषण का कारण बनता है जिससे कैंसर जैसी घातक बिमारियॉ जन्म लेती है इसके प्रयोग को लेकर सचेत रहना चाहिए और सभी से अनुरोध किया गया कि प्रयोग न करें सके ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण संकल्प लिए की किसी भी तरह गंदगी को अपने गांव में नहीं रहने देंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान आल्हा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम यादव, राजू, चौथी राम, चरण लोधी, राममिलन, रामकिशन, नाटे लोधी, डेबाई, सुरेन्द्र यादव, पितम्बर आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ