ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। 02 अक्टूबर गांधी व शास्त्री जयंती सादगी और विविधपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ सम्पन्न हुई। कामिनी देवी पब्लिक स्कूल वीरपुर विशेन में पूज्य बापू व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा स्वच्छता एवं पॉलीथीन के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर केडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विष्णुदत्त सिंह विशेन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। आज का दिन संकल्प लेने का दिन है कि सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, महिलाओं का उत्थान, साम्प्रदायिक एकता के लिए संकल्पित होकर इसे अपने जीवन का आदर्श बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विश्व के महापुरूषों में बापू जी का स्थान सबसे ऊंचा है। बापू ने स्वयं के लिए कुछ भी नहीं किया तथा इस धरती पर सब कुछ पाया और सब कुछ दे दिया। ऐसे महापुरूष की दिव्यता ही थी कि वे हमारे देश के राष्ट्रपिता बने। उन्होंने सभी का आहवान किया कि प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने हेतु संकल्पबद्ध होकर अपना योगदान दें। उन्होंने शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन दोनों महापुरूषों के अच्छे विचार को जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को साफ सफाई तथा पालीथीन के प्रति जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया गया कि इससे वे गंभीर जानलेवा बीमारियों से न सिर्फ सुरक्षित रहेंगे बल्कि उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। केडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पॉलीथिन से होने वाली हानियों के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक किया तथा स्वच्छता अपनाने के साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग न करने का भी संकल्प दिलाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ