ए. आर. उस्मानी / शैलेंद्र सिंह
गोण्डा। श्री एलबीएस डिग्री कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार सिंह के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रमों की शुरूआत में कालेज की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कालेज प्रांगण में प्राध्यापकों ने वृक्षारोपण किया। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में "भारतीय युवाओं में मादक द्रव्यों के प्रति बढ़ती अभिरुचि" विषयक पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में निबंध के लिए डॉ. बजरंगबली श्रीवास्तव, डॉ. नीरज यादव व डॉ. विजय कुमार अग्रवाल रहे, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ. शिवशरण शुक्ला, डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव व डॉ. विश्वदीपक त्रिपाठी निर्णायक रहे। आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा व पुरस्कार वितरण गुरुवार को किया जाना है।
इस दौरान मुख्य नियन्ता डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. जयशंकर तिवारी, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. श्याम बहादुर सिंह, डॉ. केएन पाण्डेय, डॉ. आरबीएस बघेल, डॉ. वीसीएचएनके श्रीनिवास राव, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. श्रवण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शरद चंद मिश्र, डॉ. मुकुल सिन्हा, डॉ. संजय कुमार शुक्ला, डॉ. रंजन शर्मा, डॉ. रामिन्त पटेल, शरद पाठक, राज कुमार माथुर, पंकज श्रीवास्तव, अमरजीत वर्मा, गंगादीन सहित कालेज अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ