मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। छुट्टी पर आए एक सैनिक को पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मौके पर मिली छह मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
बताते हैं कि जिले के परसपुर ग्रामीण के पूरे दौलत गांव निवासी शिवबक्श सिंह उर्फ सिब्बू (23 वर्ष) पुत्र करुणपाल सिंह सेना में झारखंड प्रांत के रांची में तैनात है। वह अपने सैनिक भाई चंचल सिंह की बरीक्षा में शामिल होने गत रविवार को गांव आया था। मंगलवार की दोपहर में वह पूरे बल्देव पंडित गांव में अपने मित्र से मिलकर गंगापुरवा मार्ग से परसपुर बाजार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप नहर पुलिया पर पहुंचा कि पहले से ही घात लगाये बैठे हमलावरों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे बल्देव पंडित गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख हमलावर मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गये।
घायल सैनिक को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। हालत गम्भीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मौके पर छह मोटर साइकिलें नहर में पड़ी मिली हैं। सूचना पर सीओ जितेंद्र दूबे व थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।थानाध्यक्ष बीएन सिंह ने बताया कि मोटर साइकिलों को कब्जे में लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ