अखिलेश्वर तिवारी
थाना पचपेड़वा तथा ललिया क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कोशिश
पुलिस प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख मुकदमा दर्ज कर 8 लोगों को किया गिरफ्तार
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कराने के लिए कई दिनों पहले से कमर कस ली थी । काफी हद तक प्रशासन को इसमें सफलता में मिल गई परंतु दो थाना क्षेत्रों पचपेड़वा तथा ललिया के दो स्थानों पर अराजक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई । पचपेड़वा थाना क्षेत्र के हरखड़ी गांव में विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव किया गया इसमें कई लोग घायल भी हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा तथा एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू कराया और मूर्तियों को विसर्जन के लिए भेजा।
वायरल वीडियो
यहां पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है तथा बाकी लोगों की तलाश पुलिस कर रही है । गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा चौकी अंतर्गत वीरपुर गांव में विसर्जन शोभायात्रा गुजरते समय पत्थर फेंकने की घटना सामने आई, जिसके बाद आयोजकों ने मूर्तियों को रोककर विरोध जताया । यहां पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने पहुंचकर मामले को शांत कराया तथा कार्रवाई के आश्वासन पर विसर्जन के लिए मूर्तियां आगे बढ़ाएं गई । जिले के अन्य स्थानों पर शांति पूर्ण तरीके से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नदियों में कर दिया गया । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया की माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है । मुकदमा दर्ज कर अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है ।अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ