Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन तथा दशहरा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क


अखिलेश्वर तिवारी
एसपी देव रंजन वर्मा स्वयं जाकर विसर्जन स्थल का ले रहे हैं जायजा
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में शारदीय नवरात्र के दौरान स्थापित किए गए मां दुर्गा की अधिकांश प्रतिमाओं का मंगलवार को विसर्जन होना है और मंगलवार को ही दशहरा महोत्सव भी संपन्न होना है। दोनों आयोजनों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने पहले सभी थानाध्यक्षों को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने का आदेश दिया था और आज उन्होंने स्वयं सभी विसर्जन वाले स्थानों पर जाकर जायजा  लिया है । 

                         जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित किए गए मां दुर्गा के मूर्तियों का विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न हो जाए तथा दशहरा महोत्सव भी सकुशल संपन्न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा पूरी तरह से पुलिसकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। विसर्जन शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सम्मिलित होते हैं । इसी प्रकार दशहरा समारोह स्थल बड़ा परेड ग्राउंड से लेकर दशहरा की शोभायात्रा मार्ग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित रहते हैं ।
लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होती है । इस चुनौती को पुलिस प्रशासन अच्छी तरह से समझ रहा है । यही कारण है कि एसपी देव रंजन वर्मा सुरक्षा को लेकर कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं । दुर्गा प्रतिमा विसर्जन अस्थल तथा उसके रास्तों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को पहले ही निरीक्षण कर स्थलीय सत्यापन का निर्देश दिया था, जिसके अनुपालन में सभी थानाध्यक्ष विसर्जन स्थलों का निरीक्षण भी कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने आज स्वयं कई विसर्जन स्थलों पर जाकर निरीक्षण किया तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिन प्रमुख स्थानों पर आज पुलिस अधीक्षक गए उनमें जिला मुख्यालय के राप्ती नदी पर सिसई घाट तथा उतरौला मे राप्ती नदी पर पिपराघाट का विसर्जन स्थल शामिल है । इसके अलावा उन्होंने अन्य कई विसर्जन स्थल पर जाकर निरीक्षण किया है । साथ ही झारखंडी मंदिर अन्य कई भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर उन्होंने सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जनपद वासियों को दुर्गा नवमी तथा दशहरा की बधाई देते हुए अपील किया है कि विसर्जन शोभा यात्रा तथा दशहरा शोभायात्रा व समारोह के दौरान शांति बनाए रखें । एक दूसरे का सहयोग करें और यदि कोई गड़बड़ी करने की कोशिश भी करें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें । उन्होंने अराजक तत्वों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है यदि कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिली तो गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे