दुर्गा सिंह पटेल/सुनील कुमार गौड़
मसकनवा (गोंडा):छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर गौराचौकी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने हथियागढ़ बाजार के पास शाम करीब 4 बजे मासूम बच्ची को रौंदा मौके पर दर्दनाक मौत।
मासूम बच्ची की पहचान सबा फिरदोस उम्र(4)वर्ष पुत्री ताज मोहम्मद निवासी ग्राम हथियागढ़ के रूप में हुई है।मौत की खबर सुनते परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक छपिया मयफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।
प्रभारी निरीक्षक छपिया श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची के शव का पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ