Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किसान उन्मुखी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय ऋण मेला का शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर भारत सरकार द्वारा आम जनता को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम के तहत नोडल बैंक इलाहाबाद बैंक के नेतृत्व में जिले में संचालित सभी 19 बैंकों की शाखाओं का स्टाल लगाकर लोन मेला आयोजित किया जा रहा है । मेले का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली द्वारा फीता काटकर किया गया। सीडीओ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से एक ही प्लेटफार्म पर आम उपभोक्ताओं को आसानी से ऋण उपलब्ध हो जाएगी तथा बैंक की तमाम योजनाओं के विषय में जानकारी भी उपलब्ध होगी। इलाहाबाद बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ विकास श्रीवास्तव ने बताया कि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके तहत दो दिवसीय ऋण मेले का आयोजन आज शुरू किया गया ।

                       अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक एनआर बिश्नोई ने बताया कि दो दिवसीय मेला आज शुरू किया गया है । इस मेले में जिले के सभी 19 बैंकों ने अपने स्टाल लगाए हैं, जहां पर उपभोक्ताओं को ऋण संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी साथ ही स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जाएगा । लोन मेले में सभी प्रकार के ऋण दिए जाएंगे । इलाहाबाद बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ विकास श्रीवास्तव ने बैंक की तमाम योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से अपील किया कि बैंकों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ अवश्य उठाएं। मंडलीय महाप्रबंधक विजय कुमार ने अपने संबोधन में तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, अकाउंटेंट व बैंक कर्मी सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे मेले का समापन गुरुवार को किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे