अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर में पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव वहीं तुलसीपुर में युवा नेता राकेश यादव के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के तीनों तहसील मुख्यालयों के गेट पर समाजवादी पार्टी द्वारा आज जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश तथा केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया गया । 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर सरकार पर सभी मुद्दों पर विफल रहने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो जाने का आरोप लगाया गया। सपा नेताओं ने केंद्र सरकार को जुमले वाली सरकार बताया वहीं प्रदेश सरकार को झूठी बा बेकार सरकार करार दिया ।
सदर तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पूर्व मंत्री डॉक्टर एसपी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जुमलेबाज कहते हुए कहा की जातीय व धार्मिक भावनाओं को भड़का कर देश की जनता को ज्यादा दिन तक बेवकूफ नहीं बना पाएंगे । केवल जुमले से काम नहीं चलता, काम करके दिखाने की जरूरत होती है । प्रदेश की योगी सरकार पर उन्होंने सभी मामलों पर विफल होने का आरोप लगाया और कहा कि महंगाई चरम पर पहुंचती जा रही है, कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है परंतु उस पर कोई नियंत्रण नहीं है। धरना प्रदर्शन के दौरान तमाम सपा के वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।
तुलसीपुर तहसील गेट पर सपा युवा नेता राकेश यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक मसूद खान सहित तमाम सपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे । राकेश यादव ने अपने संबोधन में प्रदेश की योगी सरकार को किसान विरोधी, गरीब विरोधी तथा दलित व अल्पसंख्यकों का विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है । आवारा पशुओं के कारण किसान की फसलें बर्बाद हो रही हैं, गन्ने के मूल्य में भी बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर कहा जा रहा है कि किसान की आय दोगुनी करेंगे वहीं दूसरी ओर किसानों की कमर तोड़ने पर सरकार जुटी हुई है। ऐसी सरकारों से किसानों, गरीबों, युवाओं व मजलूमों का कोई भला होने वाला नहीं है । सभी जगह 21 सूत्री मांग पत्र सौंप कर समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ