अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में आगामी 24 अक्टूबर को 11 बजे से भूतपूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी मोहम्मद अमीन जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों को अवगत कराते हुए बताया कि 24 अक्टूबर को 11 बजे जिला पंचायत भवन में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के आंखों की देखभाल के लिए आई कैम्प, दाॅतों की देखभाल के लिए डेन्टल कैम्प, ई0सी0एच0एस0 स्टाल, स्वतः रोजगार हेतु बैंक ऋण, सूचना पट(जहां सभी कल्याणकारी सूचनाएं प्रदर्शित हों), कल्याणकारी संस्थायें(एन0जी0ओ0), सी0एस0डी0 कैन्टीन काउन्टर, पूर्व सैनिक कल्याण निगम(भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों को रोजगार तथा प्रशिक्षण) कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों से अपील किया है कि वे पुनर्मिलन समारोह में सम्मलित होकर अधिक से अधिक लाभ उठायें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ