Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सेवानिवृत्त विधुत विभाग के जेई अवधेश व लाइनमैन कर्मी रामसुंदर का विदाई समारोह आयोजित


 वासुदेव यादव
 अयोध्या।विद्युत विभाग के अयोध्या क्षेत्र में काफी वर्षो तक कार्यरत रहकर उपभोक्ताओं की सेवा में लगे हुए अवधेष मिश्रा, अवर अभियन्ता, अमानीगंज उपकेन्द्र एवं राम सुन्दर यादव, लाईनमैन के पद से  सेवानिवृत्त हुए है। जिनके विदाई समारोह का आयोजन अयोध्या उपखण्ड कार्यालय की ओर से सायं काल निर्माेचन घाट विद्युत उपकेन्द्र पर किया गया। 
 इस कार्यक्रम में अयोध्या खण्ड‘-प्रथम के अधिषाशी अभियन्ता इं0 मनोज कुमार गुप्ता, तथा विभिन्न एस0डी0ओ0 इं0 आर0बी0 वर्मा, इं0 पंकज तिवारी, डी0के0 यादव, इं0 अनिल कुमार, अंकित सिंह, एस0डी0ओ0 तथा लिपिकीय वर्ग से संजय कुमार वर्मा, ज्योति चतुर्वेदी, इन्द्र प्रताप वर्मा, एस0पी0गुप्ता, चक्रेष कुमार, अजय यादव, तथा अवर अभियन्ता संवर्ग से दया शंकर, आनन्द पाण्डेय, नरेश चन्द्र जायसवाल, हरिष्चन्द्र यादव, वाई0के0 द्विवेदी के साथ-साथ जनपद में कार्यरत  गोविन्द कुमार, विनोद गुप्ता, सतेन्द्र समेत समस्त कार्यालय सहायक, अवर अभियन्ता, टी0जी0-2, अन्य कर्मचारीगण एवं अयोध्या के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, मीडिया के पत्रकार बन्धु मौजूद रहे। उपस्थित अतिथियों के लिये जलपान एवं भोजन की भी व्यवस्था की गयी तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को माल्यार्पण एवं उपहार भेंट कर उनके द्वारा अपने कार्यकाल में बेहतर एवं सराहनीय उपभोक्ता सेवा की सराहना की गई। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखद भविश्य की कामना के साथ भावभीनीं विदाई दी गयी। इस दौरान आर0 बी0 वर्मा उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड, अयोध्या व अयोध्या कार्यालय के बाबू संजय वर्मा आदि ने अंत मे सबके प्रति आभार ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे