Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोडल अधिकारी ने गो आश्रय स्थल का किया निरीक्षण


सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी। जिले के नोडल अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी ने आज तीसरे दिन कुसमहा गाॅव के गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि यहाॅ रखे गये पशुओं को हरा चारा अवश्य दें। निरीक्षण के दौरान गो आश्रय स्थल में कुल 31 पशु पाये गये। सभी पशुओं की टैगिंग करायी जा चुकी है। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नेहा शर्मा को निर्देश दिया कि बीमार पशुओं के लिए अलग से बाडा बनायेेे। उन्होंने गो संरक्षण समिति गठित करने तथा गाॅव के चैकीदार से गोशाला की चैकीदारी कराने का निर्देश दिया। 
     कुसमहा गाॅव के चैपाल में प्रमुख सचिव ने श्यामा देवी, उर्मिला देवी, सरिता देवी, सुभावती, नीलम को प्रधानमंत्री आवास की चाबी तथा एक-एक सहजन का पेड़ भेंट किया। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित आकाश महिला ग्राम संगठन, एकता महिला स्वयं सहायता समूह, गंगा जमुना स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाॅल का निरीक्षण भी किया। उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं अपना आर्थिक विकास कर सकती हैं। 
    जिलाधिकारी द्वारा कुसमहा गाॅव के विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होने कहा कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत निशुःल्क बिजली कनेक्शन देने की योजना 31 दिसम्बर 2019 तक बढ़ा दी गयी है। यदि कोई परिवार इस योजना में कनेक्शन लेना चाहता है तो वह फार्म भर सकता है। जननी सुरक्षा योजना के तहत 6 लाभार्थियों को अभी तक 1400 रूपये की धनराशि न प्राप्त होने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा 3 दिन के अन्दर पैसा खाते में भेजने का निर्देश दिया। 
     उप कृषि निदेशक डाॅ0 संजय त्रिपाठी ने बताया कि गाॅवों डीबीटी के माध्यम से 89 किसानों को कृषि रक्षा रसायन, बीज एवं यन्त्र द्वारा लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 238 किसानों के खाते मे पैसा आ गया है। गाॅव में 155 केसीसी कार्ड धारक है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 25 लाभार्थी है। गाॅव में 20 से 24 अक्टूबर मिलियन फार्मर्स स्कूल एटीएम सुभाष द्वारा संचालित किया जायेगा। 
      राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान लोकनाथ और विश्वनाथ पुत्र गोपीनाथ ने बताया कि उनका अभी तक वरासत दर्ज नहीं हुआ है। जिलाधिकारी के पूछने पर लेखपाल ने बताया कि वरासत दर्ज हो गयी है। जिलाधिकारी ने लोकनाथ को उसी समय खतौनी दिलवाया। इस दौरान सीएमओ डाॅ ए के गुप्ता, उप कृषि निदेशक, एडीएम रमेश चन्द्र, एसडीएम एस0पी0शुक्ला, आर0पी0सिंह, डीएसओ रमन मिश्रा, बीडीओ मंजू त्रिवेदी, अजीत श्रीवास्तव, डाॅ0 अश्वनी तिवारी ग्राम प्रधान विनीता चैधरी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे