अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। उत्तर प्रदेश के आंकाक्षी जनपदों के सुधारात्मक रैंकिंग में बलरामपुर जिले को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने इस आशय का पत्र जारी किया है। अगस्त माह तक 49 बिंदुओं के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है।
सभी जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित 49 बिंदुओं पर कार्य करने की आवश्यकता है। जिले का सुधारात्मक प्रतिशत 91.43 पाया गया है। प्रदेश के आठ आंकाक्षी जिलों में यह सर्वाधिक है। जबकि प्रदेश के सभी आकांक्षी जिलों का सुधारात्मक औसत 45.51 है। स्वास्थ्य एवं पोषण में यह प्रतिशत 85.68, शिक्षा में 174.26, कृषि एवं जल संसाधन 54.95, आर्थिक समावेश एवं कौशल विकास में 34.23 व बेसिक संसाधन में 18.03 प्रतिशत का सुधार पाया गया है। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि जिले कि विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित बिंदुओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना तैयार की जाती है। प्रयास है कि नीति आयोग के मानकों पर भविष्य में भी जिला खरा उतरे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ