राजकुमार शर्मा
बहराईच :-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय बहराईच पर सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा गांधी के विचारों और योगदान पर वृहद चर्चा हुई। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी वक्ताओं ने प्रकाश डाला। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे नि. जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में तमाम स्वन्त्रता आंदोलनकारी एकत्र हुए और गांधी जी के अहिंसा और असहयोग के मार्ग पर चलते हुए देश को आज़ाद करवाया। महात्मा गांधी मानवता के पुजारी थे। उनके आदर्श युगों युगों तक हमको प्रेरणा देते रहेंगे। पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि ने कहा कि गांधी जी ने समाज मे फैले भेदभाव को मिटाया और सबको ईश्वर की संतान बताया। उन्होंने समाज मे दबे कुचलों को हरिजन कह के संबोधित किया। संचालन कर रहे ज़फ़र उल्ला खा बंटी ने बताया कि महात्मा गांधी देश मे नही बल्कि पूरे विश्व मे पूजे जाते हैं ये भारत के लिए बहुत गौरव की बात है। इस गोष्टी को उपाध्यक्ष देवेश चन्द्र मिश्र, अनवर वारसी, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, राजेन्द्र मौर्य, डॉ विकास दीप वर्मा, नदीमुल हक़ तन्नू, तौहीद निहाल,तेज़े खा, शैलेश सिंह शैलू, वासु श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार रख के सफल बनाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ