दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा (गोंडा)।थाना परिसर छपिया में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। इस दौरान झंडारोहण कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए।
साथ ही नरैचा प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी निरीक्षक ने अधिकारी व कर्मचारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान के साथ विद्यालय परिसर में साफ -सफाई कर छात्र- छात्राओ को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक छपिया ने कहा कि गांधी जी की बदौलत ही आज हम आजाद हैं। वहीं लालबहादुर शास्त्री ने सीमा पर जवान खेत में किसान का नारा दिया था। जिससे जवान और किसान को प्ररेणा मिलती है और देश को आजाद कराने में महात्मा गांधी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होने हमेशा जीवों पर दया करने व अहिंशा पर जोर दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान व आम जनमानस मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ