Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उप निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ | विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के विधानसभा क्षेत्र 248-प्रतापगढ़ के निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने सई काम्प्लेक्स के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 08 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 05 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगाये गये है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान हेतु जो बूथ बनाये गये है वहां पर बिजली, पानी, रैम्प, फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये, इन सभी की जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सौपी गयी है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाये। उन्होने कहा कि 109 बूथों पर हेल्प डेस्क बनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुये कहा कि क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण कर लें और जो भी चिन्हित अराजकतत्व पाये जायें उन पर कार्यवाही की जाये ताकि मतदाता मतदान के दिन निर्भीकता से मतदान कर सकें। उन्होने यह भी कहा कि 248-प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रास्ते को चिन्हित करके वहां पर वैरियर लगाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे