अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने आज बलरामपुर पहुंचने के बाद पुलिस लाइंस में आयोजित महिला अपराधों से संबंधित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर वहां मौजूद महिला जनसुनवाई अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों को महिला अपराध को रोकने से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की श्रीमती बंसल के वहां पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल द्वारा पुलिस लाइन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिला अपराधों की रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई। इस गोष्ठी में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला जन सुनवाई अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सदस्य द्वारा जनपद बलरामपुर में महिला अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा चलाए गए अभियान व प्रयास की प्रशंसा की गई। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर प्रेम कुमार थापा, थानाध्यक्ष महिला थाना एवं समस्त थानों पर नियुक्त महिला जन सुनवाई अधिकारी उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ