गोण्डा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी सन्स्थानो मे आयोजनों की धूम रही। कार्यक्रम के शुभारम्भ मे उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
रेलवे स्टेशन मोतीगज पर स्टेशन मास्टर नितिन कुमार व ईएसएम मण्डल कुमार ने फूल माला पहनाकर उनके किए गये कार्यो व त्याग ,तपस्या पर प्रकाश डाला। एसएम नितिन ने कहा कि देश इन महान पुरुषों का ऋणी है। जिनकी तपस्या का परिणाम है कि किसान नौजवान छात्र सभी को आगे बढ़ने मे हर तरफ से सहायता मिल रही है। रेलवे मे इस अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें राधेश्याम ,रहमान अली , एसटीबीए रोहित कुमार , उमेश कुमार,रामदीन व मोहित तिवारी ने प्लेटफार्म व रेल परिसर की साफ सफाई की। सभी ने यात्रियों को भी साफ सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर मोतीगज थाना मे आयोजन किया गया कोतवाल आरपी सोनकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव प्रदीप कुमार गैगवार सहित सभी उपनिरीक्षक व आरक्षी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ