मिथिलेश शुक्ला (नीतू पंडित)
बभनान गोण्डा :महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए। सर्वप्रथम कैडेटों ने महाविद्यालय मैं झंडारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। महात्मा गांधी के दर्शन एवं विचारों पर आयोजित संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। 48 यूपी बटालियन एनसीसी गोंडा के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मनोज कांडपाल के दिशा निर्देश पर बभनान कस्बे में स्वच्छता एवं प्लास्टिक के प्रयोग ना करने हेतु जनमानस को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली। जिसको एनसीसी प्रभारी डॉ एस के पांडे एवं पीआई स्टाप डी बी बकावल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कैडेटों ने बभनान में हरैया चौराहा, स्टेशन चौराहा, महारा गौरा, आदि स्थानों पर प्लास्टिक का प्रयोग ना करें के लिए लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र शुक्ल ने एनसीसी कैडेट के कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अखिलेश शुक्ल, डॉ जय करन नाथ तिवारी, डॉ श्रवण शुक्ल, डॉ प्रदीप पांडे, डॉ स्मिता पांडे, विक्रम पांडे, सहित कैडेट विनय कुमार पांडे, विशाल यादव, प्रशांत कुमार पांडे, स्वाति पांडे, चंद्र भूषण,आदि ने विशेष योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ