मिथिलेश शुक्ला (नीतू पंडित)
बभनान गोण्डा:अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चले। उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है। यही वजह है कि उनके जन्मदिवस को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचारों को आत्मसात करके ही हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। वे देश के लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए। ऐसे में यदि हम अपने जीवन में स्वच्छता को अहमियत देकर स्वच्छ समाज व स्वच्छ राष्ट्र की परिकल्पना में अपना योगदान देते हैं तो वास्तव में यही बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें पूर्व वनस्पति विज्ञान के रीडर व पर्यावरणविद एमएलकेपीजी कॉलेज बलरामपुर के डॉ वीके शुक्ल ने आचार्य नरेंद्र देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते मुख्य अतिथि के रूप में कही।
आचार्य नरेन्द्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों में गाँधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन तथा उपलब्धियों पर गीतों तथा वक्तव्यों के माध्यम से प्रकाश डाला। इस मौके पर राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा नशा मुक्ति के सन्दर्भ में चर्चा भी आयोजित हुई। समाज कल्याण विभाग, गोण्डा के पर्यवेक्षक के रूप में श्री शंकर भगवान यादव एवं श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एडीओ उपस्थित होकर कार्यक्रम का संचालन एवं संपादन देखा। लगभग 250 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्राचार्य डाॅ धर्मेन्द्र कुमार शुक्ल ने पधारे हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में डाॅ फूलनाथ शुक्ल, डाॅ जयकरन नाथ तिवारी, डाॅ मधुसूदन शुक्ल ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन डाॅ प्रदीप कुमार पाण्डेय ने किया। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में महाविद्यालय छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी डाॅ सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं संयोजक श्री विक्रम पाण्डेय उपस्थित रहे।
वही युवा समाजसेवी जनसेवा संस्थान के बैनर तले महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ युवा समाजसेवी अरविन्द सिंह के नेतृत्व में सेनानी गाँव खजुरी में मनाया गया।समाजसेवियों व सम्मानित जनों ने गाँधी व शास्त्री जी की फोटो पर माल्यार्पण कर सत्य,अहिंसा व ईमानदारी से जीवन यापन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर दिलीप कुमार सिंह, राज प्रताप सिंह, राकेश सिंह, वेचन सिंह, दिवाकर मिश्र, रवींद्र तिवारी अशोक पाण्डेय, जयशंकर पाण्डेय, विनय प्रताप सिंह, घनश्याम सिंह, निरंकार मिश्र, वेद प्रकाश मिश्र, विनय कुमार सिंह, राम कुमार शुक्ल, अनिल पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह,प्रवीण चूड़ीवाल, राम सहाय, सरवन, कोकई प्रजापति, आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ